कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल मानसून मैराथन इस बार कीनीया के धावक के नाम रही है। कीनिया के जेम्स केरिन ने पिथौरागढ के पूरन सिंह धामी को 5 मिनट के अतंराल से हराकर इस प्रतियोगिता को जीतने का गौरव हांसिल किया है। इससे पहले पर्वतारोही योगेन्द्र गर्ब्याल ने नैनीताल में आयोजित 8वीं मानसून मैराथन रेश को हरी झण्डी दिखाई। इस दौरान देश विदेश के आये 782 धावकों ने दम खम दिखाया। चार चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में मुजफ्फरनगर की अर्पिता सैनी ने दौड़ को अपने नाम किया। पुरुषों की 10 किलोमीटर दौड़ में दर्शन रावत विजयी रहे तो वेटेरन वर्ग में मुकेश राणा विजयी रहे। स्कूली वर्ग में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के सौरभ बढानी तो स्कूली छात्रा वर्ग में करुणा ने प्रतियोगिता में बाजी मारी। प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पर्वतारोही योगेन्द्र गर्ब्याल ने पुरस्कार वितरण किये है। प्रतियोगिता जीतकर प्रतिभागी इस मैराथन को कठीन मानते है तो वहीं आयोजक इसे खेल कलैण्डर में शामिल करने की मांग कर रहे है।