नैनीताल में अवैध निर्माण पर अब कसेगा शिकंजा – मंडल आयुक्त

0
129

कान्तापाल/ नैनीताल – कुमांउ क्षेत्र मे हो रहे अवैध निर्माण को रोकने और बगैर नक्शों के बन रहे भवनो पर शिकंजा कसने के लिए आज कुमाउ मंडल के आयुक्त चन्द्र शेखर भटट ने मंडल के अधिकारियों  की समीक्षा बैठक ली l बैठक में मंडल आयुक्त ने कहा कि नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों  में हुए अवैध निर्माण को रोकने के लिए सचिव स्तर की कमेटी का गठन किया गया है जो क्षेत्रो का निरीक्षण करके कार्यवाही करेगी, चन्द्र शेखर भटट ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण के बनने से कई गाॅव भी प्राधिकरण की जद में आए है जिसके लिए उनको 350 वर्ग मीटर से ज्यादा निर्माण के लिए सचिव और एस डी एम से स्वीकृति लेनी होगी, वही पर्वतीय क्षेत्र में 200 स्क्वायर मीटर तक के भवन बिना नक्शे के बनाए जा सकते हैं वह 30 स्क्वायर मीटर की दुकानें भी बनाई जा सकती हैं। साथ ही प्राधिकरण जल्द ही भवन निर्माण के लिए नक्शे पास करने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाएगी ताकि लोगों को  दिक्कतें ना हो। अब नैनीताल के लोगों  को अपने टूटे घरों  को ठीक करवाने के लिए प्राधिकरण के चक्कर नही लगाने पडेगें क्योकि प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में तय किया है कि नैनीताल में स्थित पुरानी बिल्डिंग जो सुरक्षित क्षेत्र में है और खंडहर हो रही हैं उन बिल्डिंगों को यथास्थिति में रखते हुए रिपेयरिंग की परमिशन दी जाएगी। आपको बता दें कि नैनीताल में लगभग ऐसे 100 से अधिक भवन है जो जर्जर अवस्था में हैं और लोगों को ऐसे मकानों में रहने के लिए विवश होना पड़ रहा था। जिसे नैनीताल के लोगो को काफी राहत मिलेगी ।