नैनीताल में गांव में हाथी घुसने से हड़कंप

0
159

कांतापाल /नैनीताल  – नैनीताल में देर शाम उस समय हडकम्प मच गया जब नैनीताल के ज्योलिकोट क्षेत्र में अचानक 4 हाथी गाॅव में घुस गए और खेतो पर हमला कर ग्रामीणों  की फसल चैपट करने  लगे ,,, हाथियों  से घबराए ग्रामीणों  ने अपनी जान हथेली पर रख कर हाथियों को अपने खेतों  से भगाया जिसके बाद हाथियों का झुन्ड गाॅव के जगंल में छुप गया,,, देर रात तक ये हाथी गाॅव के जंगल मे छुपे हुए थे गावॅ वालो और वन विभाग ने इन हाथियों को ढूढने की काफी कोशिश  की मगर सफलता हाथ नही लगी , पुस्कर जोशी स्थानीय निवासी ने बताया l

प्रकाश चन्द्र आर्य वन दारौगा का कहना है कि नैनीताल की इस उँचाई में पहली बार हाथियों को देखा गया है जिससे गाॅव वाले भयभीत हैं कि जानमाल का कोई नुकसान न हो जाए , हालांकि जिस तरह से अब हाथी पहाड़  चढ़ने लगे हैं  उसको देख कर ये लगता है कि आने वाले समय में अब हाथी भी नैनीताल में आम तौर पर दीखने लगेगा जिससे  यहां  पर्यटन की संभावना और बढ़ेगी l