नैनीताल में ठंड से युवक की मौत

0
175

कान्तापाल/ नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में कडकडाती ठंड ने अपना रोद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, ठंड के वजह से नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गई, युवक का शव मल्लीताल रिक्शा स्टेशन में पडा मिला, जिसकी पहचान दीपक नामक युवक के रूप में कि गई जो नैनीताल के घोडा खाल का रहने वाला था और नैनीताल में टूरीस्ट गाईड का काम करता था, पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्टमाटर्म को भेज दिया है साथ ही युवक के परिजनो को सूचित कर दिया है, युवक की मौत की खबर से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।