नैनीताल में मीडिया की कार्यशाला

0
145

कांतापाल/ नैनीताल – आपदा में  मीडिया की क्या भूमिका हो इसके लिये नैनीताल में कार्यशाला का सुभारंभ हो गया है। एटीआई नैनीताल में आयोजित इस सेमिनार का उद्घाटन राज्य के जाने माने  पर्यावरणविद् चण्डी प्रसाद भट्ट ने किया है। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यशाला में  राज्य भर से आये पत्रकारों और जिला सूचना अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन विभाग के लोगों ने हिस्सा लिया है। इस दौरान बताया गया कि राज्य में आपदा के दौरान  मीडिया  की भूमिका सकारात्मक हो। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जाने माने पर्यावरणविद् चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि जो भी खबर एक पत्रकार द्वारा उठाई जाती है उसको सरकारी अधिकारियों व शासन ने गम्भीरता से लेना चाहिये, ताकि सही समय पर लोगों को राहत मिल सके। इसके साथ ही चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि पिछले चार पांच दशक से हिमालय में छेड़छाड़ बढने लगी है प्रकृति का दोहन हो रहा है महाविकास की योजनाओं का असर पूरे हिमालय पर पड़ने लगा है। अपने व्याख्यान के दौरान चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि हिमालय में बड़ रही हलचलों के बाद उन देशों को एक वार्निंग सिस्टम बनाना चाहिये जहां से हिमालय से निकलने वाली नदियां बहती है।