नैनीताल में स्नोफॉल से पर्यटक खुश

0
163

कान्तापाल/ नैनीताल – उत्तराखण्ड के नैनीताल में मौसम के पहले हिमपात ने दस्तक दे दी है । बीती शाम खराब हुए मौसम ने सवेरे ही पर्यटकों को बर्फ के अलौकिक दर्शन करा दिए हैं । आज मौसम का पहला हिमपात होने से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों में भी ख़ुशी देखने को मिल रही है। बीते रोज कुछ समय मौसम ठीक रहने के बाद देर रात बरसात और ओलावृष्टि के बाद बर्फ ने सरोवर नगरी को सफेद चादर से ढक दिया। बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड बढ़ गई है । सुबह के वक्त नगरवासियों को मौसम की पहली बर्फ़बारी के रूप में प्रकृति का अनमोल तोहफा देखने को मिला। नैनीताल के उच्च पर्वतीय श्रंखलाओं के साथ यहाँ मॉल रोड तक में बर्फ भरी पड़ी हुई है । बर्फ़बारी के ठीक बाद पर्यटक स्थलों में भी सैलानि बर्फ देखने पहुँचे। पर्यटकों ने बर्फ से खेलकर इसका खूब आनंद उठाया।  बर्फ़बारी से जहाँ पर्यटक बेहद खुश हैं वहीँ पर्यटन सीजन से जुड़े व्यापारी भी पर्यटकों के आने से खुश हैं । यहां आए पर्यटकों  का कहना है कि यहाँ आकर वे बहुत खुश हैं उन्होंने कुदरत का ये नजारा पहली बार देखा है। वहीं  पर्यटक व्यवसाय से जुड़े व्यवसाइयों का कहना है बर्फबारी होने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा जिससे उनकी अर्थव्यवस्था सुधरेगी ।