कान्तापाल/नैनीताल – नैनीताल के गांधी पार्क में आज केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ उत्राखण्ड देवभूमि क्रान्तिकारी मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की प्रदर्शनकारियों का कहना है पूर्व में सरकारों द्वारा उत्तराखण्ड के गरीब वर्ग हेतु चलाइ्र जा रही राज्य खाद्य योजना राशन विरतरण प्रणाली को वर्तमान डबल इंजन की सरकार द्वारा गरीब विरोधी नीति बनाकर योजना को बंद कर दिया गया है वही इनका कहना है एक तरफ तो सरकार सबका साथ सबका विकास करने की बात कर अपना राग अलाप रही है तो दूसरी तरफ गरीब जनता के लिए चलाई गई योजना को बद करके गरीबो के साथ अन्याय कर रही है उत्तराखण्ड देवभूमि क्रान्तिकारी मोर्चा के संयोजक के.एल. आर्या ने कहा अगर सरकार द्वारा गरीबो के लिए चलाई जा रही खाद्य योजना राशन वितरण प्रणाली को बंद करने के निर्णय को वापस नही लेती है तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा।