कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल के भीमताल नौकुचियाताल में आज सुबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण किया यह पर्यटक आवास गृह 2 एकड़ भूमि मे बना हुआ है यह बहुत ही शानदार पर्यटक स्थल है जो कि 3 तरफ़ झील से तथा चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है जो इस स्थल को एक अनुपम दृश्य देता है इस परियोजना की कुल लागत चार करोड़ 40 लाख है जिसे एडीबी द्वारा बनाया गया है साथ ही पर्यटक आवास गृह के पास कुछ साल पहले लाखों रुपए के टेंट लगाए गए थे जो खस्ताहाल वह फट चुके हैं जिसको लेकर पर्यटन मंत्री ने मीडिया द्वारा संज्ञान में लाने की बात कही गई साथ ही उन्होंने कहा इसकी जांच भी कराई जाएगी।
पर्यटन मंत्री ने कहा चारधाम यात्रा को लेकर कहां की इस बार यात्रियों को डिजिटल सुविधा पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है ताकि पैदल चलने में कोई दिक्कत ना हो वह केदारनाथ मंदिर में इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र लेजर सो होगा जो एक तरीके से भगवान शंकर का श्रंगार करेगा साथ ही इस लेजर शो के माध्यम से केदार नाथ का पूरा इतिहास भी वर्णीत किया जाएगा जो लोगों के हमेशा जहन
में रहेगा ।