नैनीताल- स्कूल वार्डेन पर मारपीट का आरोप

0
144

कान्तापाल / नैनीताल  – नैनीताल के भीमताल में  प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र ने लगाया वार्डन  पर राड़ से मारने का आरोप । कुछ दिनो पहले ही रयान इंटरनेशल स्कूल के छात्र प्रदुमन की विद्यालय के टॉयलेट में कड़क्टर द्वारा हत्या कर दी गई थी जिसका भय विद्यालयों  के बच्चों  और अभिभावकों  में अभी तक बना हुआ है और अभिभावक अपने बच्चे को विद्यालय भेजने में ड़र रहे है तो वही भीमताल के प्रतिष्ठित लेक्स इंटरनेशल स्कूल में कक्षा 11 वी में पढ़ने वाले छात्र की स्कूल के वार्डन  द्वारा आयॅन की रोड़ से जमकर मारपीट करने का आरोप लगाया है । उक्त मामला 13 सितम्बर की शाम 4 बजे का है कांठ शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले महिप दीक्षित का बेटा लेक्स इंटरनेशल विद्यालय में कक्षा 11 वी का छात्र अपने दोस्तो के साथ मजाक मजाक में शरारत कर रहा था और मजाक में उसने अपने दोस्त से हट कह दिया तो वही गैलरी से जा रहे वार्डन  सांतुनु साहू ने उसे अपने पर ले लिया और छात्र पर बतीमीजी से बातचीत करने की बात कहते हुए छात्र के बाल खींचते हुए गैलरी में थप्पड़ मारने के बाद ऑयन राड़ से पिटाई कर दी जिस वजह से छात्र के शरीर में निशान आ गये l

वही उक्त मामला छात्र द्वारा अपने परिवार को बताया । अगले दिन छात्र की दादी विद्यालय पहुची और प्रिसिंपल से शिकायत कर वॉड़न पर कारवाई करने की बात कही जिस पर कारवाई नही करने पर आज शाहजहांपुर  से आकर छात्र का सामान लेकर विद्यालय से छात्र की टीसी काटकर विद्यालय के वार्डन के खिलाफ छात्र की पीटाई करने की तहरीर देकर उक्त कारवाई करने की बात कही वही विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आहिन पाण्डे ने बताया यह गलती से हो गया और जानबूझकर नही किया गया है और वार्डन ने छात्र के हितों  के लिए किया बल्कि गलत तरीके से नही पीटा गया । छात्र के परिजनों  से बातचीत की जा रही है ।