कान्तापाल/ नैनीताल – प्रदेशभर में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में आज नैनीताल की तल्लीताल पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक स्मेक तस्कर को दबोचा। नैनीताल की माल रोड निवासी तस्कर से पुलिस को 4,94 ग्राम स्मेक मिली है। पुलिस ने नार्को (एन.डी.पी.एस.)एक्ट में तस्कर को जेल भेज दिया है। ऐ.एस.पी. हरीश चंद सती ने बताया कि पुलिस ने सूचनाओं के आधार पर शहर के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया है। इस दौरान हल्द्वानी रोड स्थित हनुमानगढ़ी क्षेत्र से माल रोड नैनीताल निवासी अभिषेक साह पुत्र राजेश साह को 4.94 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। साथ ही नगर के अन्य स्थानों पर चलाए गए अभियान में पांच अन्य युवकों को भी कम मात्रा में स्मैक के साथ धरा गया है। पुलिस ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि शेष 5 युवकों की काउंसलिंग कर उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही सख्त हिदायत दी गई है कि नशे का उपयोग करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।