Nainital नैनीताल – हल्द्वानी से “मेरा गाँव” रथ रवाना

0
212

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों के प्रति ग्राम स्तर पर जनता में जागरूकता लाने के लिए विकास खण्ड कार्यालय हल्द्वानी से तरक्की की राह पर ’’मेरा गाॅव’’ रथ को जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, विधायक बंशीधर भगत, ब्लाॅक प्रमुख आनन्द सिंह दरम्वाल तथा मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत तथा ब्लाॅक प्रमुख आनन्द सिंह दरम्वाल ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति जानकारी के अभाव में केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे तथा अपने गाॅव में चल रहे विकास कार्यों परिवर्तन की जानकारी देने के लिए तरक्की की राह पर ’’मेरा गाॅव’’ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि विकास निरन्तर चलने वाली सतत प्रक्रिया सरकार द्वारा पेयजल, स्वच्छता एवं शौचालय, बिजली, सड़क,सामुदायिक भवन निर्माण तथा गैस कनेक्शन आदि के माध्यम से ग्रामों की कायाकल्प करने के साथ ही मनरेगा, कौशल विकास आदि के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि गांवों में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है तथा तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों की तरक्की से ही देश की तरक्की मुमकिन है। उन्होंने कहा कि नवीनतम कृषि तकनीकि ने किसानों की जिंदगी की तसवीर ही बदल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि गाॅवों के कच्चे मकानों एवं आवासहीन परिवारों को भी विभिन्न योजनओं के माध्यम से आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जागरूक व्यक्ति ही गाॅव एवं क्षेत्र के चहुॅमुखी विकास एवं बदलाव में भागीदारी कर सकता है। इस लिए ग्रामीण जनता को ’’मेरा गाॅव’’ रथ के माध्यम से केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजनाओं के माध्यम से गाॅवों का चहुॅमुखी विकास हो रहा है, विकास को और अधिक गति देने के लिए क्षेत्रीय जनता को विकास कार्यो हो रहे परिर्वतन से रूबरू कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में स्वयं सहायता समूहों को भी अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा।