कान्तापाल /नैनीताल – आज नैनीताल में हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला जज कुमकुम रानी, डीएम दीपेन्द्र कुमार चौधरी समेंत नैनीताल के एसएसपी ने नैनीताल की जेल का औचक निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान उन्होने जेल में कई खामियां पाई जिसकी रिपोर्ट वो हाईकोर्ट में पेश करेंगे l
निरीक्षण के दौरान कमेटी ने जेल में लाईट की बदहाल स्थिति को देखकर नाराजगी भी व्यक्त की, कमेटी ने बंदी रक्षक बैरकों का भी निरीक्षण किया तथा बैरकों की खराब हालत पर नाराजगी भी व्यक्त की,
आपको बता दें कि प्रदेश की जेलों में कैदियों की बदहाल स्थिति के मामले में चल रही जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एक टीम गठित कर जेलों की स्थिति कोर्ट के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए थे,, जिसके लिए कोर्ट द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी, जिसमें जिला जज, डीएम समेंत एसएसपी थे और आज इस संयुक्त टीम ने नैनीताल की जेल का निरीक्षण किया l
निरीक्षण में डीएम ने जेल में साफ-सफाई और खाने की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए साथ ही डीएम ने कहा कि कैदियों की पैरवी किसी कारण नहीं हो पा रही है उनकी पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराऐं जायेगें, साथ ही डीएम ने जेल प्रबंधन को निर्देश दिए कि जेल में किसी भी कैदी की मुलाकात अधिकारियों के सामने ही कराई जाये ताकि जेल में कोई संदिग्ध सामान ना पहुंच सके l