न्यायालय ने डीपी सिंह को 3 दिन के रिमांड पर भेजा

0
181

कान्तापाल / नैनीताल – एनएच 74 में भूमि अधिग्रहण के मुख्य आरोपी दिनेश प्रताप सिंह को आज नैनीताल जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां  से न्यायालय ने डीपी सिह को पुछताछ के लिए एसआईटी के पास 3 दिन की रिमांड में भेज दिया है, अब एसआईटी डीपी सिह से पुछताछ करेगी। आपको बता दें कि आज एनएच 74 घोटाले के मुख्य आरोपी डीपी सिंह को जिला व सत्र न्यायालय नैनीताल में पेश किया गया,  न्यायालय में एसआईटी द्वारा प्रार्थना पत्र पेश कर डीपी सिह को रिमांड में देने की माॅग करते हुए कहा था कि पुछताछ के लिए डीपी सिह को उनके हवाले किया जाए, क्योकी घोटाले के मामले में डीपी सिह से पुछ ताछ करनी है, मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने डीपी सिह को 3 दिन का रिमाडं में भेज दिया है, एसआईटी के द्धारा डीपी सिंह का मेडिकल करवा कर हिरासत में ले लिया है।