न्यूयॉर्क के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि ब्रॉन्क्स-लेबनन अस्पताल में हमला करने वाले बंदूकधारी ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर के कपड़े पहने राइफ़ल से लैस एक व्यक्ति ने 1000 बिस्तरों वाले ब्रॉन्क्स-लेबनन अस्पताल में गोलियां चलाई I
अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक इस हमले में कम से कम छह लोग घायल हुए हैं जबकि माना जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार बंदूकधारी का नाम हेनरी बेलो है जो पहले इसी अस्पताल में डॉक्टर था. अग्निशमन अधिकारी के हवाले से न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि घायलों में तीन डॉक्टर भी शामिल हैं I
बताया जा रहा है, हमलावर ने 16वें और 17वें माले पर गोलियां चलाईं. सोशल मीडिया पर आ रही ख़बरों के अनुसार डॉक्टरों और नर्सों ने खुद को इमारत के भीतर ही बंद कर लिया. रेडियोलॉजी विभाग के एक मरीज़, फेलिक्स पूनो ने ट्वीट किया, “पूरी इमारत में फिलहाल कामकाज बंद है. मैं एक्स-रे करवाने पहुंचा था जब सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि एक व्यक्ति गोलियां चला रहा हैं.” I