न्यू ईयर मनाने के लिए लगने लगा मनाली में पर्यटकों का जमावड़ा

0
203

कौशल/ कुल्लू  –  मनाली के होटलों पर एनजीटी के सख्त रुख के बावजूद क्रिसमस के दिन पर्यटन नगरी मनाली सैलानियों से गुलजार रही। क्रिसमस में मनाली के होटलों की ऑक्युपेंसी 60 फीसदी तक रिकॉर्ड की गई जो बीते साल से 15 फीसदी तक अधिक रही। मनाली के माल रोड के साथ.साथ घाटी के स्नो प्वाइंट सोलंगनाला व कोठी में भारी संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। नए साल के जश्न के लिए भी मनाली के बड़े होटलों में 80 फीसदी ऑन लाइन बुकिंग चल रही है। हालांकि एनजीटी का असर मनाली के छोटे और मझोले होटलों पर पड़ रहा है लेकिन इससे मनाली के बड़े होटलों का कारोबार बढऩे लगा है और ये होटल 31 दिसंबर तक के लिए पैक हो गए हैं।   मनाली में उमड़ रहे सैलानी का कारण पिछले दिनों हुई बर्फबारी को माना जा रहा है। पर्यटन विकास निगम मनाली के होटल कुंजम के मैनेजर तुलसी ने बताया कि मनाली में इस वर्ष क्रिसमस में पिछले सालों के मुकाबले अधिक पर्यटक पहुंचे हैं। पर्यटन निगम के मनाली के अलावा नग्गर और कुल्लू के होटल भी 31 दिसंबर तक पूरी तरह से बुक हैं। वहीं होटल स्नो वैली रिजार्ट के मालिक विंपी बक्शी ने बताया कि 31 दिसंबर तक होटल पैक हैं। मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष मनाली में समय पर हुई बर्फबारी के कारण सैलानी भारी संख्या में मनाली पहुंचने लगे हैं। यही कारण है कि क्रिसमस को मनाली में रिकार्ड पर्यटक पहुंचे हैं। इसी प्रकार 31 दिसंबर के लिए भी 80 फीसदी तक ऑनलाइन बुकिंग का दौर जारी है। नववर्ष को मनाली के होटलों में सैलानियों के मनोरंजन के कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। डीजे के साथ लाइव म्यूजिक, कुल्लवी नाटी, लैमन डांस, बैलून डांस और कपल डांस आदि का आयोजन किया जाएगा। वहीं 31 दिसंबर को मनाली के क्लब हाउस में न्यू ईयर क्वीन भी चुनी जाएगी l