इंद्री – प्रशासन ने शुक्रवार को उपमण्डल के गांव कलसौरा में पंचायती जमीन पर बने जोहड़ से अवैध कब्जे हटवाए। अवैध कब्जे हटवाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल व् इंद्री बीडीपीओ राजकुमार सहित पंचायत सरपंच मौके पर पहुंचे। और गांव के सरपंच व ग्रामीणो की मौजूदगी में जमीन को कब्जा मुक्त करवाया। बीडीपीओ राजकुमार ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने पंचायत भूमि पर स्थित जोहड़ की जगह पर अवैध रूप से कब्ज़ा किया हुआ था। जिसकी शिकायत इंद्री प्रशासन गांव के जैरनैल सिंह ने की हुई थी। जिसके बाद उन्हें आदेश प्राप्त हुआ था कि उक्त भूमि पर से कब्जा छुड़वाया जाये। जिस पर गांव के लोगों ने कब्जा किया हुआ था । जिसके चलते आज प्रशासन द्वारा इस जमीन को कब्जा मुक्त करवाने की कार्रवाई की गई है। जिस पर अवैध रूप से मकान आदि बने हुए थे। उन्हें जेसीबी की मदद से हटाए गए है। बयाना चौंकी इंचार्ज सतपाल सिंह ने बताया कि कब्जे के छुड़वाने की कार्रवाई के दौरान किसी तरह की शांति भंग न हो उसके चलते उनके नेतृत्व में पुलिस टीम यहाँ बुलाई गई है। कब्जा शांतिपूर्ण ढंग से निर्विरोध छुड़वाया जा रहा है। इस दौरान मौके पर एसएसआई सरिता, पलविंदर, रजवंत, सत्यवान, बलवान, विक्रम सोमपाल आदि पुलिस टीम के सदस्य मौजूद रहे।