पंचेश्वर बाॅध के विरोध में गांधी पार्क तल्लीताल में धरना प्रदर्शन

0
155

कान्तापाल/ नैनीताल – उत्तराखण्ड क्रांत्रि दल ने भारत और नेपाल के बीच बनने जा रहे बहुउद्देशीय पंचेश्वर बाॅध परियोजना के विरोध में गांधी पार्क तल्लीताल में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की उत्तराखण्ड क्रांत्रि दल के पूर्व विधायक नारायण सिंह जनतवाल ने कहा देश बड़े बाॅधो का दंश झेल चुका है हमारे देश व प्रदेश की सरकारें टिहरी के बाद अब पंचेश्वर बाॅध बनाने जा रही है विरोध को दबाने के लिए तरह तरह के सपने दिखाए जा रहे है। पंचेश्वर बहुद्देशीय बाॅध परियोजना के फायदे गिना लोगो को सपने दिखाए जा रहे है। लोगो को अपनी धर जमीन और आजिविका सहित सब कुछ टिहरी बाॅध की भेंट चढ़ाना पडा। उन्हे आज तक न्याय नही मिल पाया है अगर पंचेश्वर बाॅध जो टिहरी से भी बड़ा  बनाया जा रहा है इसके बनने से 60 गाॅवो की जमीन ही नही एक बडी सभ्यता संस्कृति डूब क्षेत्र में समा जाएगी। वही उत्तराखण्ड के पूर्व विधायक नारायण सिंह जनतवाल ने कहा अगर इस तरह की परियोजना अगर यहा बनायी जाती रहेगी तो देश को इन परियोजनाओ का दंश झेलना पडेगा साथ ही उन्होने कहा इस तरह की परियोजनाओ को रद्द करने तक क्रांत्रि दल का विरोध जारी रहेगा l