पठानकोट – एक संदिग्ध बैग से रविवार रात 3 यूनिफॉर्म (वर्दी) मिलने के बाद पंजाब के पठानकोट में सनसनी फैल गई। यह बैग मामून मिलिट्री स्टेशन के पास बरामद हुआ। इसके बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया और पुलिस, स्वॉट टीम और सेना सर्च अॉपरेशन चला रही हैं। 4 मई को भी इसी जगह 2 संदिग्ध बैग बरामद हुए थे, जिसके बाद पंजाब पुलिस और सेना ने अहितयात के तौर पर पूरे इलाके को खाली करा दिया था।
अधिकारी ने बताया, ‘‘किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाश के लिए हमने सेना के अधिकारियों के साथ यहां एक तलाशी अभियान शुरू किया है.’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘यहां डिफेंस रोड के नजदीक एक सूनसान जगह पर गेहूं के आटे की एक बोरी में पांच शर्ट और चार पतलून मिली.’’ वर्ष 2015 में सेना की वर्दी पहने हुये तीन सशस्त्र आतंकवादियों ने एक कार अगवा कर लिया था और गुरुदासपुर जिले के दिनानगर शहर में एक पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया था. उन्होंने एक पुलिस अधीक्षक सहित सात लोगों की हत्या कर दी थी. बाद ने उन्हें ढेर कर दिया गया था. पिछले साल चार आतंकवादी सीमा पार से घुस आये थे और एक एवं दो जनवरी की दरम्यानी रात में पठानकोट एयर बेस पर हमला कर दिया था जिसमें सात सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.