कान्तापाल /नैनीताल – सैर सपाटे के लिए नैनीताल पहुंचे पर्यटकों के लिए उस समय जान का खतरा बन गया, जब एक जहरीला किंग कोबरा सांप उनकी खड़ी गाड़ी में घुस गया । नैनीताल में बरेली नंबर की पर्यटकों की टवेरा गाड़ी में घुसे किंग कोबरा को निकालने में तीन घंटे से अधिक का समय लग गया । गनीमत ये रही की गाड़ी में बैठते समय चालक ने सांप को गाड़ी में प्रवेश करते हुए देख लिया और सभी सवारियों को तत्काक़ल बाहर निकलने को कहा । बेहद जहरीले वयस्क सांप को देखकर सभी डर गए और आनन फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई । वन विभाग की तरफ से सांप पकड़ने में माहिर निमिष को बुलाया गया । निमिष ने तीन घण्टे की जोखिम भरी मेहनत के बाद किंग कोबरा प्रजाति के सांप को काबू में किया और थैली में बन्द कर दिया । पर्यटकों का कहना है कि उनके लिए ये एक बड़ा खतरा हो सकता था । सांप गाड़ी के अन्दर घुस गया और सभी के लिए जान का खतरा बन गया था । इसके अलावा निमिष ने बताया कि सांप गाड़ी के इंजन से होते हुए अन्दर घुसा और इधर उधर जाकर चकमा देते रहा । गाड़ी के अंदर सांप को पकड़ना खतरे से खाली नहीं था । इसके लिए गाड़ी के नीचे धुआँ लगाया गया ताकि सांप बाहर आ जाए । बमुश्किल सांप पर काबू पाया जा सका और इस दौरान तमाशनबीनों के साथ राहगीरों की भीड़ जुट गई । मामला नैनीताल के कैलाखांन क्षेत्र का है जहां जंगल से भटककर सांप आ गया था और उसे सकुशल जंगल में छोड़ दिया गया ।