लखनऊ – लखनऊ में मेट्रो सर्विस शुरू होने के पहले ही दिन किसी तकनीकी खराबी के कारण रुक गई। इसके चलते यात्रियों को आधे घंटे तक बोगी में ही फंसे रहना पड़ा। इसके बाद जब उन्हें बाहर निकाला गया तो पैदल चलकर पास के मेट्रो स्टेशन पहुंचे।
मेट्रो का उद्घाटन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ही किया था l गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल रामनाइक के साथ सफर का जायजा भी लिया था l अभी मेट्रो लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग रेलवे स्टेशन तक चल रही है l लखनऊ मेट्रो के पास अभी छह ट्रेन हैं, जिनमें एक रिजर्व में है बाकी पांच चलाई जा रही हैं l इनमें से एक ट्रेन चारबाग स्टेशन से ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ वापस हो रही थी तो स्टेशन से करीब सवा किलोमीटर की दूरी पर अचानक बंद हो गई l उसके बाद इमरजेंसी गेट से सीढ़ी लगाकर मुसाफिरों को मेट्रो की पटरी पर उतारा गया l जहां से दूसरी ट्रेन से उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर भेजा गया l खराब मेट्रो को तकनीकी खराबी की जांच के लिए डिपो ले जाया जाएगा l फिलहाल मेट्रो की दो लाइनों में से एक चल रही है l