पानीपत – सीआईए-वन पुलिस टीम ने आज सुबह सैक्टर 13/17 सर्कस ग्राउंड के पास से तीन नाबालिग आरोपियों को चोरी की बाईक सहित गिरफतार किया है । पुलिस टीम सर्कस ग्राउंड के पास पहुंची तो सामने से एक स्पलेंडर बाइक पर सवार तीन नाबालिग बच्चे आते दिखाई दिए। जिन्होनें पुलिस की गाडी को देखकर बाइक को भगाने की कोशिश की पुलिस टीम ने कुछ दूरी पर ही बच्चों से बाइक रूकवाकर बाइक के कागजात मांगे तो तीनों बहानें बाजी करनें लगे। शक के आधार पर बाइक का इंजन व चैस्सी नंबर आनलाईन चैक करवानें पर बाइक गत दिनो थाना शहर क्षेत्र के अंतर्गत सुखदेव नगर से चोरी की हुई निकली। जिसका थाना शहर मे गत दिनों भा.द.स की धारा 379 के तहत मुकदमा भी दर्ज है। नाबालिग आरोपियों को डिटेन करने पर बाइक चोरी की अन्य दो वारदातों का खुलासा हुआ। नाबालिग आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की एक स्कूटी व दो बाइक बरामद कर आरोपियों को जूवेनाइल जस्टिस कोर्ट मे पेश किया गया।
इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि डिटेन के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्हे बाइक व स्कूटी चलाने का शौक था । शौक पूरा करने के लिए उन्हानें इन बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया की चोरी की बाइक को चलानें के बाद आरोपी बाइक को घर लेकर नही जाते थे किसी सुनसान जगह पर छुपाकर खड़ी कर देते। हर रोज बाइक को चलाते और फिर से छुपाकर खडी कर देते थे। इस बारे परिजनों को कुछ भी जानकारी नही थी। पुलिस की आमजन से अपील है कि वह अपने बच्चों के उपर पूरा ध्यान रख बच्चों को अपराधिक रास्तों पर जानें से रोकें ।