पानीपत – पाईट कॉलेज में पाईट क्वेस्ट 2018 के दूसरे दिन विज्ञानं संकाय के 3000 से अधिक विधार्थियो ने मेगा क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया | कार्यक्रम का शुभारम्भ ऑस्ट्रेलिया के कार्निवाल होमवायेर की पैनी स्कांडरेट और एना सर्दन , नरेश अहलावत, डी एस पी , समालखा , हरिओम तायल, चेयरमैन पाईट कॉलेज, सुरेश तायल, मेंबर सेक्रेटरी, डॉ. के के पालीवाल , निदेशक पाईट, डॉ. बी बी शर्मा , डीन स्टूडेंट वेलफेयर, एस के खन्ना, एडमिनिसट्रेटर और ओ पी रनोलिया , पी आर ओ , पाईट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि मिस पैनी ने कॉलेज मैनेजमेंट धन्यवाद किया और विजेता विधार्थियो को बधाई दी | विजेताओं को हौंडा एक्टिवा, लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल फोन, प्रिंटर , स्कैनर तथा लाखो रूपये की छात्रवृति दी गयी | पैनी ने पाईट के विधार्थियो को ऑस्ट्रेलिया में कार्निवाल होमवायेर में समर ट्रेनिंग का आमंत्रण भी दिया | उन्होंने कहा इंडिया की शिक्षा व्यवस्था को देखकर उन्हें बहुत ख़ुशी होती है और पाईट कॉलेज में आकर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है | उन्होंने बताया कि पिछले साल भी इस अवसर पर उन्हें अतिथि के तौर पर पाईट कॉलेज में आने का अवसर मिला था |
कॉलेज चेयरमैन हरीओम तायल जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया | उन्होंने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया | उन्होंने सब विधार्थियो और स्कूलों से आये हुए शिक्षकों का धन्यवाद किया और आने वाले समय में भी उनसे इसी तरह के सहयोग की उम्मीद रखी | श्री सुरेश तायल जी ने बताया कि कल की तरह आज भी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एन सी आर के 500 से ज्यादा स्कूलों के विज्ञानं क्षेत्र के 10 + 2 के 3230 विधार्थियो ने हिस्सा लिया और ऑनलाइन टेस्ट , लिखित टेस्ट के बाद 12 विधार्थियो को स्टेज क्विज के लिए चयनित किया गया | इन्हे 6 टीमों में आर्यभटटा, आइंस्टाइन , कलाम, कल्पना, न्यूटन और रमन में बांटा गया | 6 टीमों को क्विजमास्टर गौरव ने स्टेज पर क्विज प्रतियोगिता खिलाई | गौरव ने बड़े अच्छे तरीके से विधार्थियो पर प्रश्नो की बौछार की और साथ साथ दर्शको में से भी कई प्रश्न पूछे और पेन, छत्तरी, घड़ी और टीशर्ट दशकों को गिफ्ट दिए | फाइनल राउंड के बाद सफीदों और दिल्ली के स्कूल से आइंस्टीन टीम के आशीष और यश ने पहला स्थान हासिल किया और दोनों ने हौंडा एक्टिवा और 2 लाख 52 हजार की छात्रवृति इनाम के रूप में जीते | पानीपत और करनाल के स्कूलों से कल्पना टीम के पारस और राघव ने दूसरा स्थान हासिल किया और दोनों ने लैपटॉप और 1 लाख 63 हजार जीते | तीसरे स्थान पर रही पानीपत और जींद के स्कूलों की टीम न्यूटन के जय और अभिषेक ने टेबलेट और 63 हजार की छात्रवृति इनाम मिला | चौथे , पांचवे और छठे स्थान पर रही टीमों को एक एक टेबलेट और 23 हजार की छात्रवृति इनाम में मिली | पी आर ओ श्री ओमप्रकाश रनोलिया ने बताया कि पाईट कॉलेज पिछले १० साल से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है और इसी तरह विधार्थियो को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए इतना बड़ा मंच प्रदान कर रहा है | पिछले साल 68000 विधार्थियो के मुकाबले इस साल 73 हजार विधार्थियो ने हिस्सा लिया | हर साल की तरह इस बार भी विधार्थियो और शिक्षकों दोनों के लिए एक लकी ड्रा का आयोजन किया गया और एक एक मोबाइल फ़ोन गिफ्ट दिया गया | शामली के स्कूल को भी एक प्रोजेक्टर इनाम दिया गया | इस अवसर पर अलग अलग स्कूलों से सूबे सिंह,डिंपल, उषा शर्मा, वेदमती, सुमन शर्मा, जयदीप सिंह, सुरेश शास्त्री, रेखा, ट्विंकल, सरिता, इमरान, आशा ,वंदना , नवनीत यादव, दीपक गुप्ता , ममता, अनिल,मोनिका, उर्मिला ,कारन, नीलू , अल्पना, हीना, मोनिका, संतोष, राजेंदर, मंजू शर्मा, अमित, शमशेर, सुशिल, रितु तथा पाईट संसथान से सुनील ढुल , अमित दुबे, योगिन्दर कटारिया, प्रियंका , डॉ विनय खत्री, दिनेश वर्मा , रतनदीप अनेजा , राजन सलूजा ,तरुण और जिब्रान आदि मौजूद रहे |