पानीपत – बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को गांववासियों ने पीटा

0
200

सुमित / पानीपत –  बीते रोज अलसुबह पानीपत के गांव अतौलापुर में बिजली चोरी पकड़ने की कार्यवाही से नाराज आसपास लगते गाँवो ने इकठ्ठा होकर आज एक  पंचायत की । इसी नाराजगी के चलते बिजलीकर्मियों की नाराज गांववासियों ने मिलकर पिटाई कर दी l  अतौलापुर मे बिजली विभाग के कर्मचारियों की उन्होंने न केवल पिटाई की बल्कि पिटाई से पहले बधंक भी बनाया l  उल्टा गांववासियों ने  बिजली कर्मचारियों पर नियमो को ताक पर रख कर बिना सुरक्षा कर्मियों को साथ में  लिए  गाँव में बिजली चोरी पकड़ने का आरोप लगाया ।   बिजली कर्मचारियों की पिटाई के दौरान एक कर्मचारी घायल हो गया और कुछ को चोट लगने की खबर है l

समालखा डिवीजन में तैनात बिजली बोर्ड के कर्मचारी बीते रोज सुबह लगभग साढ़े 6 बजे टीम के पांच छह सदस्य गाँव अतौलापुर बिजली में  चोरी पकड़ने गए थे , अभी शुरुआत ही की थी कि और एक घर में चोरी पकड़ी गई थी उसी के परिवार के लोग व् उनके साथ अन्य गाँव के कुछ लोग लाठी डंडे लेकर उन्हें मारने दौड़े जैसे ही गाँव वालो ने उन्हें मारना पीटना शुरू किया उनकी टीम के सदस्य भी  भाग खड़े हुए लेकिन पीछे रह जाने के कारण एक कर्मचारी के पिटाई के दौरान गिर जाने से ज्यादा चोट आई जिसे पानीपत के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जिसपर बिजली बोर्ड द्वारा उक्त गांववासियो के खिलाफ शिकायत दी थी ,मामले की सुचना मिलते ही गांव ने अन्य साथ लगते दो गांव बहरामपुर व् उधमी के लोगो की पंचायत बुलाई और पंचायत में बिजलीकर्मियों के  खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की मांग की ,साथ ही उन्होंने प्रशासन  से कहा है कि अगर उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही नहीं की गयी तो नाराज गांववासी आगे और कदम उठाने पर मजबूर होंगे l