रिपोर्ट – सुमित / पानीपत – पानीपत में लगातार विधायक एक के बाद एक जनता के बीच में सुर्खियां बने हुए हैं ,अभी शहरी विधायक के पति का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि ग्रामीण विधायक के रिश्तेदारों पर एक व्यापारी से मारपीट कर पैर तोड़ने के आरोप लगे हैं l मीडिया में मामला आने के बाद आज आरोपी जीतू ने मीडिया के सामने हँसते हुए कहा कि मैने ही की है, जगदीश नामक व्यापारी की पिटाई इसमें विधायक का कोई रोल नहीं ,वहीं पुलिस को आरोपी का पता नहीं और देखिए आरोपी मीडिया के सामने बैठकर सफाई दे रहा है ,ऐसे में पुलिस पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं ,सरेंडर किया या गिरफ्तार पुलिस के अब दोहरे ब्यान सामने आ रहे हैं ।
निजी हस्पताल में उपचाराधीन जगदीश नामक व्यापारी ने अपने पैंरो पर उस पर हमला करने के आरोप लगाए हैं ,जगदीश ने कहा कि आरोपी ग्रामीण विधायक के रिश्तेदार हैं और दबंगई कर रहे हैं l ,
सेक्टर 18 में दो रोज पहले तीन हमलावरों ने 20 लाख रुपए के लेन देन के विवाद में घर के बाहर खनन कारोबारी पर रॉड व सरिया से हमला कर उनकी दोनों पैर तोड़ दिए। हमले के बाद आरोपी बाइक पर भाग गए। परिजनों ने घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोप है कि पार्टनर का भाई खुद को ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा का साला बताता था। उसने जान से मारने की धमकी दी थी। मामला मीडिया में आने के बाद खुद आरोपी सामने आये और विधायक को निर्दोष बताते हुए हँसते हुए अपना जुर्म काबुल किया ,मीडिया में आरोपी के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आयी और आरोपी को काबू किया। वहीं दीपक कुमार, थाना प्रभारी शहर का कहना है कि आरोपी ने सरेंडर किया है जबकि खुद कबूल भी किया की स्काईलार्क से गिरफ्तार किया है l