सुमित / पानीपत – वाहनों के बढ़ने के साथ साथ प्रदेश में लगातार सड़को पर हादसों में बढ़ोतरी हो रही है जिसका कारण है यातायात के नियमो की अनदेखी l हादसों के दौरान वाहनों में मौजूद आपातकालीन किट से किसी भी हादसे के समय प्राथमिक चिकित्सा सुविधा से घायलों की जान बचाई जा सकती है l सरकार द्वारा हरियाणा रोडवेज की बसों में आपातकालीन किट व् अन्य समान रखने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं l फिर भी निजी वाहन और सरकारी बस इन नियमो की अनदेखी करते हैं l पानीपत बस स्टेण्ड पर जब बसों की जाँच की गयी तो काफी बसों में अग्निशमन यंत्र के साथ फेस्टेड बॉक्स नहीं मिले, साथ ही जहाँ आम लोगों में इस कारण नाराजगी दिखी वहीं अधिकतर ड्राइवरों का कहना है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है और न ही अग्निशमन यंत्र चलाने की जानकारी है।
प्रदेश सरकार की परिवहन नीति के आदेश में यात्रा के दौरान हर वाहन में अग्निशमन यंत्र के साथ फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य है ,लेकिन जी टी रोड पर सरपट दौड़ते इन वाहनों में कोई सुरक्षा के साधन मौजूद नहीं है, लोगो में रोष है कि अगर किसी सुनसान जगह कोई हादसा हो जाये तो आपात स्थिति में घायलों की जान बचाई जा सकती है लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते ,लोगो ने सरकार व् परिवहन विभाग से गाड़ियों में अग्निशमन यंत्र व् फोस्टेड बॉक्स के साथ ड्राइवरों को इसके बारे में पूर्ण जानकारी भी होनी चाहिए ,वंही जिला रोडवेज प्रबंधक रामकुमार का कहना है की जल्द सभी वाहनों की जाँच की जाएगी सभी सुविधा दुरुस्त होने के बाद वाहनों को रोड पर भेजा जायेगा ,साथ ही गैस सिलेंडरों को भरवाया जायेगा और ड्राइवरों को जानकारी दिलवाई जाएगी ,उनका कहना है कि यातायात नियमो की अनदेखी करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी l