सुमित/ पानीपत – राष्ट्रीय़ सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को टीम के साथ सदानंद बाल विधा मंदिर स्कूल कृष्णपुरा व आर्य गर्ल सीनियर स्केंडरी स्कूल मे पहुंचकर विद्यार्थियों को यातायात के नियमों बारे बारिकी से जानकारी दे जागरूक कर नियमों को अपनाने की सलाह दी ।
इंस्पेक्टर ने विद्यार्थियों को बताया कि वाहन चलाते समय थोड़ी लापरवाही ही हमारी जान की दुशमन बन जाती है इसलिए वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों की पालना करनी चाहिए । वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें, ओवरस्पीड से वाहन न चलाएं,वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें, रेड लाईट जम्प न करें, रांग साईड वाहन ना चलाएं, दो पहियां वाहन चलाते समय हमेशा हैल्मेट का प्रयोग करें, ट्रिपल राइडिंग न करें इत्यादी, वाहन चलाते समय अगर यातायात के सभी नियमों का पालन करेगें तो हम सब सड़क हादसों पर काफी हद तक अंकुश लगाने मे कामयाब होगें ।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष समय-समय पर विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जाता है । आमजन को यातायात के नियमों बारे ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर सडक हादसों पर अंकुश लगानें के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह को पूरे भारत वर्ष मे राष्ट्रीय़ स्तर पर राष्ट्रीय़ सडक सुरक्षा जीवन रक्षा सप्ताह के रूप मे मनाया जा रहा है । इसका मुख्य उददेश्य़ प्रतिदिन घटीत होने वाले सड़क हादसों को कम करके 2018 मे शून्य पर लाना है । इसी के अतर्गत 23 से30 अप्रैल तक जिला मे ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रत्येक दिन विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों बारे जानकारी देकर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । इसके साथ-साथ यातायात नियमों की पालना करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है व उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान कर यातायात नियमों की जानकारी दे भविष्य़ मे यातायात नियमों की पालना करने बारे नसीहत दी जा रही है । जिला मे यह जागरूकता अभियान 30 अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगा ।