पानीपत – सोशल मीडिया पर वायरल हुई बापोली पुलिस की वीडियो, जांच करने पर मिली झूठ

0
187

पानीपत  – बीते रोज यानि सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल  वीडियो के आधार पर थाना बापोली की पीसीआर 16 पर तैनात स्टाफ ईएसआई सुरेन्द्र कुमार व एसपीओ सिपाही शोकिन का उच्च अधिकारियों ने  मैडिकल करवाया  जिसमें अल्कोहल की कोई पुष्टि  नही हुई है l

वहीं वायरल वीडियो मे दिखाई दे रहे व्यक्ति साजिद निवासी पसीना खुर्द व उसके साथी सुरेश ने इस बारे स्वय बापोली थाना मे लिखित रूप मे दिया कि आज वह और उसका साथी बगैर हैल्मेट पहने बाइक पर सवार हो गांव शिमला गुजरान के पास से गुजर रहे थे तो रास्ते मे रोड़ पर खड़ी पीसीआर 16 वाहनों की जांच कर रही थी। उन्होने बाइक का चालान होने को अंदेशा हुआ तो पास जानें पर बाइक को तेज गति से भगा लिया l  इसी दोरान बाइक का संतुलन बिगड़ जाने पर वह दोनों बाइक सहित रोड़ पर गिर गए और नाक से खून बहने लग गया। जिसमें किसी का कोई दोष नही है। नाक से खून बहने की किसी राह चलते व्यक्ति ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर गलत रूप से पेश करते हुए वायरल कर दिया l

डीएसपी समालखा नरेश अहलावत ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उच्च अधिकारियों के संज्ञान मे आते ही वीडियो के आधार पर थाना बापोली की पीसीआर 16 पर तैनात स्टाफ जिसमे ईएसआई सुरेन्द्र कुमार व एसपीओ सिपाही शोकिन का तुरंत मैडिकल करवाया गया,जिसमे अल्कोहल की कोई भी पुष्टि नही हुई। किसी राह चलते असमाजिक तत्व ने वीडियो बना गलत रूप से पेश करते हुए सोशल मीडिया पर डाल दिया ।