पुलिस ने उपद्रवियों के एक और साथी को लिया रिमांड पर

0
172

करनाल –  घरौंडा पुलिस टीम ने डेरा मामले में  25  अगस्त को प्राप्त हुई सूचना के आधार पर सरकारी हस्पताल घरौंडा के पास से पांच उपद्रवियों को धर दबोचा था । पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किए गए पांचों आरोपियों के पास से चार बोतल कांच की जिनमें पैट्ोल और लोहे की छोटी-छोटी गोलियां भरी हुई थी, छः लाईटर, सुतली, कपड़ा व लोहे की गोलियां बरामद की गई थी। जिसपर करनाल पुलिस की टीम ने आरोपियों के खिलाफ धारा 148,149,188,124-ए,307,436,511 भा.द.स. व 3, 4 विस्फोटक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और उनसे पुछताछ के लिए अदालत के सामने पेशकर एक दिन का रिमांड हासिल किया। जो पुलिस रिमांड में आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान सामने आया कि उन्होंनें कोर्ट द्वारा डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा के सभी अन्नुयायियों को एकत्रित करके आधी रात के समय घरौंडा कस्बे की सरकारी ईमारतों व वाहनों आदि में आग लगाकर इस फैंसले का विरोध करना था। उन्होंने बताया कि इस षडयंत्र में उनका मुख्य साथी अशोक निवासी गली नं0-6 विकास नगर करनाल भी उनके साथ शामिल था

जिसने  मजबूर होकर  02.09.17 को माननीय अदालत के सम्मुख समर्पण कर दिया है  उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जहां से आज दिनांक 04.09.17 को स्थानीय पुलिस द्वारा उसे एक दिन के रिमांड पर ले लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से उपरोक्त संबंध में पूछताछ की जाएगी।