चंडीगढ़ – साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद जेल गए डेरा प्रमुख राम रहीम पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने जगह-जगह कार्रवाई कर डेरों को सील करना शुरू कर दिया है।
कोर्ट फैसले के बाद भड़की हिंसा और हाईकोर्ट की सख्ती के चलते पुलिस डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ एक्शन में हैं। पुलिस ने कुरुक्षेत्र में 2 डेरे सील कर दिए हैं। इसके अलावा कैथल के हिसार-चंडीगढ़ एनएच-65 पर स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में सर्च अभियान चलाकर उसे भी सील कर दिया गया है। डेरे के बाहर एस.एस.बी और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। दूसरी ओर धर्मनगरी के मिर्जापुर और पिपली स्थित डेरा नाम चर्चा घरों को प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बंद किया है। ताकि वहां लोग इकट्ठा होकर कोई भी रणनीति न बना सके। सूत्रों के अनुसार अब तक हरियाणा में कुल डेरा के 36 आश्रम सील किए गए हैं। कैथल डीसी के मुताबिक डेरे में कुल्हाड़ियों, बैटन, और पेट्रोल बम आदि मिले हैं। सभी आपत्तिजनक वस्तुओं को जब्त कर लिया और डेरा पूरी तरह से खाली कर दिया गया है।
बता दें कि पंचकूला और आसपास के इलाकों में साध्वी यौन शोषण मामले में आए फैसले के बाद हुई हिंसा में अब तक कम से कम 31 लोगों की जान जा चुकी है। पंचकूला के हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा-144 लगाई गई है। पंजाब और हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के चलते 445 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। अंबाला और चंडीगढ़ में सेना ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अंबाला के लिए 01711904 और चंडीगढ़ के लिए 01721904 हेल्पलाइन नंबर है। फिलहाल, पंचकूला में सेना तैनात और स्थिति नियंत्रण में है l