करनाल – आज करनाल शहर में भाजयुमो अध्यक्षा पूनम महाजन का आगमन हुआ जिसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया l अध्य्क्षा का स्वागत हर तरफ झंडे , होर्डिंग और पोस्टर लगाकर किया गया l पूनम महाजन महाराष्ट्र के भाजपा नेता स्वर्गीय प्रमोद महाजन की बेटी हैं l देश की सरकार वैसे तो गुलदस्ते की जगह एक फूल की प्रथा पर चल रही है पर क्या बीजेपी की दूसरी पंक्ति के कर्णधार भी इससे कुछ शिक्षा लेंगें “? आम व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनाकर पार्टी नेतृत्व को एक अच्छा”संदेश देंगे ?
यहाँ एक तरफ प्रशासन लोगों को संदेश दे रहा है कि कोई पोस्टर आदि न लगाएं और अपने शहर को स्वच्छ रखें मगर दूसरी तरफ संदेश देने वाले ही शहर को ये कौन सा संदेश दे रहे हैं ?
आज इतना रुपया फिजूल बर्बाद करने वाले कुछ समय पहले दूसरी पार्टी के लोगों को कहते नहीं थकते थे कि जनता की मेहनत के रूपये को कैसे बर्बाद कर रहे है l आज इस कार्यक्रम के संचालकों ने न कोई खम्बा छोड़ा न साईकल स्टैंड और न ही कोई मूर्ति वाले चौक ! शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में देखने वाले अब कहां हैं जो आज शहर का मौजूदा स्वरूप भी बदला नज़र आया l
मेरा गांव मेरा मिशन संस्था के सदस्य एडवोकेट सुखबीर त्यागी ने इस बारे में कहा कि ये सब मानव संसाधन का पूर्णतया दुरूपयोग है और देश में ऐसे खर्च किया जाने वाला रुपया देश की जरूरतमंद जगहों पर लगाना चाहिए l ये सुप्रीम कोर्ट ने नियमों की भी सरेआम उलंघना की गई है , ऐसी होड़ करना सभ्य समाज के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है क्योंकि ये जनता का पैसा है और इसका दुरूपयोग नहीं होना चाहिये. ऐसे देश में जहां बेरोजगारी से त्रस्त युवा हैं और रोटी को भी तरसते लोग है l
गौरतलब है कि अभी हाल ही में कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया था कि कार्यकर्ता फाइव स्टार होटल से निकल कर दिखावे की राजनीति से दूर रहें और आम जनता के दिलों की भावना को समझें लेकिन इसका मतलब यह नहीं माना जाना चाहिए कि जो रुपया फाइव स्टार होटलों में खर्च होता था उससे भी ज्यादा सड़कों के किनारे इस तरह फिजूल बर्बाद किया जाए l
जनक पोपली महामंत्री बीजेपी हरियाणा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूनम महाजन के पहली बार हरियाणा में आने पर स्वागत किया गया. कुंडली बार्डर, पानीपत और फिर करनाल में एनडीआरआई में बैठक के साथ समापन हुआ उन्होंने बताया कि ये रोड शो भ्र्ष्टाचार युक्त न्यू इण्डिया , स्वच्छ भारत , श्रेष्ठ भारत इसी को लेकर ये रोड शो किया गया जिसमें 2000 बाइक करीब 500 कारें थी और पोस्टर होर्डिंगों का खर्चा तो सभी कार्यकर्ताओं ने ही किया है l
लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता कह रहे हैं क्या इन्ही बातों को अम्ल में लाकर देश स्वच्छ स्वस्थ्य और श्रेष्ठ बनेगा ?