प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गला काटकर हत्या की

0
225

किशोर सिंह / दौसा – राजस्थान के दौसा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी और स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन उसे बचा लिया गया. पुलिस ने उक्त जानकारी दी है I पुलिस जांच अधिकारी विश्मभर दयाल ने बताया कि कमालपुरा निवासी दिलीप मीणा (19) ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की गायत्री नगर स्थित मकान पर चाकू से गला काट कर हत्या कर दी I उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर कथित आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने उसे बचा लिया I

उन्होंने बताया कि मृतका के मामा शिवलाल की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 302, और पॉक्सो कानून की धारा 16-17 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को निगरानी में रखकर पूछताछ की जा रही है I