रिपोर्ट -कौशल-कुल्लू- जिला परिषद उपचुनाव में 965 मतो से अपनी जीत दर्ज करवाने पर दुष्यंत ठाकुर ने खाडागाड़ वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया । उन्होनें प्रैस विग्यप्ति जारी करते हुए कहा कि खाडगाड़ वार्ड की जनता ने उनका उपचुनाव साथ दिया है । उन्होनें कहा कि चुनाव में हार जीत तो चलती रहती है पर बंजार की जनता विधायक के लगभग 6 माह के कार्यकाल पूरा करने के पश्चात भी धरातल पर विकास कार्य न होनें के कारण लोगों ने मेरा साथ दिया है उन्होनें ने कहा कि खाडागाड वार्ड में कई मूलभूत सुविधाओं का आभाव है जिन्हें व खाडागाड़ वार्ड की जनता के साथ मिल कर पूरा करने की कोशिश करेगें । वहीं उन्होनें कहा कि विकासात्मक कार्यो के लिए वे दलगत राजनिति से उपर उठकर सब को साथ लेकर विकास कार्यो पर खरें उतरेगें । वहीं उन्होनें कहा कि स्थानीय विधायक को बंजार की जनता ने विकास कार्यो के लिए चुना है पर वे विकास कार्यो को करने के बजाय सोशल मिडिया के प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली के तारीफों के पुल बांधते हुए नही थकते है । दुष्यंत ठाकुर का कहना है कि बंजार में मूलभत सुबिधाओं का अभाव है जिन्हें सिर्फ
घोषाओं तक ही सीमित रखा गया है अस्पताल बंजार में डाक्टरों की कमी को लेकर बंजार उपमंडल की जनता परेशान है उनका कहना है कि सैंज अस्पताल में डाक्टरों की कमी को लेकर मंगलवार को साकेंतिक धरना दिया गया है अब काग्रेंस बंजार की जनता के साथ मिलकर 7 अगस्त को वरिष्ठ नागरिकों के संग मिलकर डाक्टरों की कमी व मूलभूत सुविधाओं को लेकर उन का साथ देगी व बंजार की जनता के साथ कंधा से कंधा मिला कर मूल भूत सुविधाओं को पूरा करवाएगी । दुंष्यत ठाकुर का कहना है कि चुनावों में भाजपा ने सरकारी मशनिरी का जमकर दुरूपयोग किया पर भी खाडागाड़ वार्ड की जनता ने सता पक्ष की परवाह किए बगैर मेरा साथ दिया है मंै उनका आभार व्यक्त करता हु । उन्होनें कहा कि बालक राम ठाकुर एक अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति है । चुनाव में एक पक्ष को हार का सामना करना पडता है ।
घोषाओं तक ही सीमित रखा गया है अस्पताल बंजार में डाक्टरों की कमी को लेकर बंजार उपमंडल की जनता परेशान है उनका कहना है कि सैंज अस्पताल में डाक्टरों की कमी को लेकर मंगलवार को साकेंतिक धरना दिया गया है अब काग्रेंस बंजार की जनता के साथ मिलकर 7 अगस्त को वरिष्ठ नागरिकों के संग मिलकर डाक्टरों की कमी व मूलभूत सुविधाओं को लेकर उन का साथ देगी व बंजार की जनता के साथ कंधा से कंधा मिला कर मूल भूत सुविधाओं को पूरा करवाएगी । दुंष्यत ठाकुर का कहना है कि चुनावों में भाजपा ने सरकारी मशनिरी का जमकर दुरूपयोग किया पर भी खाडागाड़ वार्ड की जनता ने सता पक्ष की परवाह किए बगैर मेरा साथ दिया है मंै उनका आभार व्यक्त करता हु । उन्होनें कहा कि बालक राम ठाकुर एक अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति है । चुनाव में एक पक्ष को हार का सामना करना पडता है ।
फोटो – दुष्यंत ठाकुर