रिपोर्ट – कौशल/बंजार- बंजार पुलिस की टीम ने चरस के कारोबारी को पकडऩे में कामयाबी हासील की है। बंजार पुलिस की टीम थाना प्रभारी सी.आर चौधरी की अध्यक्षता में देर रात चीलाधार जिभी की ओर जब गश्त पर थी। अचानक सामने से आ रहे व्यक्ति को पीठ पर झोला उठा कर आते देखा पर पुलिस ने तलाशी के लिए रोका, व्यक्ति तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के पास 3 किलो 2 ग्राम चरस मिली। उक्त व्यक्ति की पहचान नारायण सिंह पुत्र स्व. अनंत राम गांव छुनार डाकघर बछुट तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपी को न्यायलय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है। बंजार पुलीस को नशे के कारोबारीयों को पकऩे में पिछले दिनों से काफ ी कामयाबी मिली है। सीआर चौधरी का कहना है कि नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा व उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।