बंजार (हिoप्रo) – सीएम ने बजौरा में आयुष अस्पताल की आधारशिला समेत करोड़ो की दी सौगात

0
224
रिपोर्ट -कौशल/बंजार – बंजार विधानसभा क्षेत्र में सीएम बनने के बाद पहली बार आए प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गर्मंजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बंजार के लिए करोड़ो रूपए की सौगातें भी दी। सीएम ने गाड़ा गुशैणी से आने के बाद  2.45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली जिभी से तांदी सडक़ के लिए ‘भूमि पूजन’ भी किया। उन्होंने 3.50 करोड़ रुपये की लागत के खण्ड विकास कार्यालय के नए भवन की आधारशिला भी रखी। इसमें न केवल बीडीओ कार्यालय होगा, बल्कि इसकी शीर्ष मंजिल में बहुउद्देशीय सभागार भी होगा। इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने शैरोपा में 4.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्रेटर हिमालयन नेशनल पार्क के प्राकृतिक अध्ययन केन्द्र तथा में लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 50 विस्तरों के आयुष और सोआ रिग्प्पा अस्पताल की आधारशिलाएं रखीं। मुख्यमंत्री को इस अवसर पर अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक तथा राजनीतिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया। लोगों ने गाड़ागुसैणी से बंजार तक मुख्यमंत्री का जगह-जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वन और परिवहन
मंत्री  गोविन्द ठाकुर नेे कहा कि गत साढ़े चार महीनों के दौरान राज्य सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण तथा राज्य के प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार
हिमाचल  गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत गैस सिलेंडर तथा चुल्हा के रूप में 3500 रुपये की किट प्रदान कर रही है।वहीं सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा विधायक सुरेन्द्र शोरी के नेतृत्व में प्रगति तथा खुशहाली के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए राज्य में अधिक से अधिक कृषि भूमि में सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उज्जवला योजना के अन्तर्गत 3.80 करोड़ गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि बंजार के लोगों को मुख्यमंत्री से बड़ी अपेक्षाएं हैं। उन्होंने क्षेत्र के लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की आधारशिलाएं रखने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बंजार में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिनका पूरी तरह दोहन करने की आवश्यकता है। उन्हों बंजार में सब जज कोर्ट के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र की अन्य विकासात्मक मांगों का ब्यौरा भी दिया। इस मौके पर बल्ह के विधायक इन्द्र सिंह गांधी, जिला परिषद अध्यक्षा रोहिणी चौधरी, कुल्लू के उपायुक्त यूनुस खान, पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
फोटो -बंजार पहुंचने पर स्मृति चिन्ह से सीएम का स्वागत करते हुए विधायक सुरेंद्र शौरी