बड़े भाई ने छोटे भाई के पैर को ट्रैक्टर से बांधकर गांव में घसीटा

0
331

पिहोवा /कुरुक्षेत्र -घटना गांव स्याणा सैंदा की है कि बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के पैर को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा। भाई ने भाई के साथ ऐसा क्यों किया यह पता नहीं चला , किसी ने  इस पूरी घटना का एक वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल किया  है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी करनैल सिंह को नशा करने की आदत  है। वह इस आदत की वजह से घर में चोरी करके भी नशा करता था।बड़े भाई जरनैल सिंह का आरोप है कि नशे की आदत को पूरा करने के लिए करनैल ने घर का सारा सामान यहां तक की ,अपनी भाभी के गहने और अनाज तक बेच डाला है ।

जरनैल पर आरोप है कि उसने करनैल की इन हरकतों से परेशान होकर उसके पैर रस्सी से बांधे और ट्रैक्टर के पीछे बांध दिया और गांव की गलियों में घुमाया। इससे उसकी कमर बुरी तरह से जख्मी हो गई। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद  पुलिस तक भी बात पहुँच गई और जरनैल सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जाँच कर रहे है l