जयपुर – जयपुर में दो बदमाशों ने गुरुवार को एक बैंक लूट लिया। बदमाश बैंक खुलते ही अंदर पहुंच गए पता लगते ही वहां दहशत फैल गई। बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर बैंक कर्मिचारियों को बंधक बना लिया। उन्होंने महिला बैंक मैनेजर के जेवर भी लूट लिए तथा उनके साथ अभद्रता की। बदमाश लगभग पौने घंटे तक बैंक के अंदर ही रहे। आदर्शनगर में एसी मार्केट स्थित यूको बैंक की शाखा सुबह खुली ही थी। सभी कर्मचारी ठीक से तब तक पहुंचे भी नहीं थे। तभी दो बदमाश वहां आ धमके और सफाईकर्मी को बंधक बना लिया। इसके कुछ मिनटों बाद वहां बैंक मैनेजर रजनी भार्गव आईं। उनको यह भान नहीं था कि अंदर दो हथियारबंद बदमाश हैँ। उनमें एक बदमाश आया और बैंक मैनेजर को पिस्तौल दिखाकर अपने साथ भीतर ले गया।
इसके बाद वहां कर्मचारी आने लगे। कुछ ग्राहक भी आए और बदमाश उन्हें पिस्तौल दिखाकर भीतर ले जाते रहे। सेफ से ले गए 15 लाख रुपए बदमाशों ने बैंक मैनेजर से सेफ से रुपए निकालने को कहा। सेफ में दो चाबियां लगती थीं। एक चाबी रजनी के पास तो दूसरी एक अन्य कर्मचारी के पास थी। उस कर्मचारी के वहां आते ही बदमाशों ने उनसे सेफ खुलवाया और पैसे निकाल लिए।
बदमाशों ने महिला बैंक मैनेजर से भी अभद्रता की। उन्हें मारा तथा उनके जेवर उतरवा लिए तथा उनके पर्स में रखे पैसे निकाल लिए। सके बाद बदमाश सफाईकर्मी की बाइक लेकर चले गए।
कर्मचारियों ने तुरंत ही पुलिस को फोन कर सूचना दी। थोड़ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई और नाकाबंदी कराई। पुलिस ने ग्राहकों व बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ की। बैंक प्रबंधन के अनुसार बदमाश 15 लाख रुपए ले गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई, पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।