बेटियों ने MBA के लिए मांगी फीस, पिता ने दी मौत

0
271

अनंतपुर – आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी दो बेटियों और पत्नी की हत्या इसलिए कर दी l  जानकारी के मुताबिक, यह घटना अनंतपुर जिले के तडियापत्री शहर के कृष्णपुरम में मंगलवार को हुई. आरोपी रामसुबब्बा रेड्डी तीन बेटियों का पिता है. वह खेती से अपनी आजीविका चलाता है. इनदिनों वह वित्त संकट का सामना कर रहा था. उसकी दो बेटियां एमबीए की पढ़ाई के लिए तिरुपति के एक कॉलेज में एडमिशन लेना चाहती थीं. घटना अनंतपुर जिले के तडियापत्री शहर के कृष्णपुरम की है जहां आरोपी रामसुबब्बा रेड्डी अपनी पत्नी के अलावा तीन बेटियों के साथ रहता है। आरोपी खेती से अपना घर परिवार चलाता है और आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कर्ज की मार झेल रहा है।

पुलिस के मुताबिक, रामसुबब्बा रेड्डी को दोनों बेटियां प्रशांति और प्रसन्ना की एमबीए की पढ़ाई के लिए उसकी पत्नी सुलोचना कुछ संपत्ति बेचना चाहती थी. लेकिन ये बात रामसुबब्बा को नागवार गुजरी. उसने मंगलवार को शराब पी और लोहे की छड़ी से मारकर पत्नी सहित दोनों बेटियों की हत्या कर दी, ताकि उसे पढ़ाई के लिए पैसे न देने पड़े l  वारदात को अंजाम देकर रामसुबब्बा रेड्डी रात को ही घर से फरार हो गया. लेकिन बुधवार की सुबह उसे तदिपत्री के बाहरी इलाके में बेहोश पाया गया l  पुलिस का मानना है कि उसने जहर का सेवन किया और अपना जीवन समाप्त करने की कोशिश की है. उसे अनंतपुर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है l

पुलिस ने बताया कि रामसुबब्बा के परिवार केवल एक लड़की बची है, जो तिरुपति में बीएससी की पढाई कर रही है. शायद वो भी घर में होती, तो उसके पिता ने बाकी बहनों और मां की तरह उसे भी मार दिया होता. पूरे आंध्र प्रदेश में हत्या की इस वारदात से सनसनी फैल गई. लालची और दरिंदे पिता की करतूत पर कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा है l