भोपाल – मुख्यमंत्री के बेटे ने खोली फूलों की दुकान

0
351

भोपाल – बिट्‌टन मार्केट दशहरा मैदान के ठीक सामने इंदिरा मार्केट में तीन दिन पहले खुली वीआईपी फूलों की दुकान चर्चा में है। इंदिरा मार्केट में रविवार की शाम एक छोटे फूलों के आउटलेट ‘सुंदर फ्लोरिका’ का शुभारंभ हुआ। इस दौरान पूरा चौहान परिवार मौजूद था। इस 10X10 के आउटलेट पर विदिशा के बैस नगर में फूलोंं की खेती करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फॉर्म हाउस के फूल बिकेंगे। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने स्टार्टअप के रूप में की है। आउटलेट के शुभारंभ अवसर पर शहर के कुछ प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए थे। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि इस आउटलेट की कल्पना कार्तिकेय ने दो साल पहले ही कर ली थी। उन्होंने इसके पहले फूलों के व्यवसाय को बारीकी से समझा।