मंत्री जी अस्पताल में और बिजली हुई गुल

0
149

किशोर सिंह /किशनगढ़ – किशनगढ़ में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ गुरुवार को पहुंचे जहाँ कृष्णा पुरी बजरंग कॉलोनी इंदिरा कॉलोनी और सुरसुरा में उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन का शिलान्यास किया गया l चिकित्सा मंत्री का  कार्यक्रम चलते समय अचानक बिजली गुल हो गयी  जिस पर किशनगढ़ के स्थानीय विधायक भागीरथ चौधरी ने बिजली विभाग को फोन पर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की बोला गया आखिरकार चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ को ही विधायक के फोन से बिजली विभाग के एईएन से बात करने की नौबत आन पड़ी मंत्री जी ने अधिकारी से  कहा कि मैं कालीचरण सर्राफ बोल रहा हूं कार्यक्रम स्थल पर बिजली क्यों बंद की गई इसे जल्द से जल्द चालू करवाओ आखिर 10 मिनट तक मंत्री को विद्युत कटौती की मार झेलनी ही पड़ी l