कौशल/ मनाली – विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल में विंटर क्वीन प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस बार विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए 64 युवतियों का चयन हुआ था जिसमें पहले राउंड में 30 सुंदरियों का चयन हुआ है। गौर रहे कि विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए इस बार चंडीगढ़, सुंदरनगर, धर्मशाला व शिमला में ऑडिशन करवाए गए थे बुधवार को मनुरंगशाला
में प्रथम राउंड हुआ और इस राउंड में कुछ सुंदरियां बाहर होगी। इसी तरह अंतिम दिन में 10 सुंदरियों के बीच में फ ाइनल राउंड होगा और किसी एक सुंदरी के सिर जहां विंटर क्वीन का ताज सजेगा वहीं, फस्र्ट व सैकेंड रनरअप भी चुनी जाएंगी। प्रतिभावान सुंदरियों के आने से मनाली का ठंडा माहौल यौवन पर आ गया है। हर कोई सुंदरियों के दर्शन के लिए लालायित है। लिहाजा, देशभर से आई सुंदरियां मनाली की मनुरंगशाला में अपनी सुंदरता व प्रतिभा के जलवे बिखेरेंगी। इसके अलावा यहां पर वॉयस ऑफ कार्निवाल प्रतियोगिता का भी आयोजन हो रहा है। इसमें भी प्रदेशभर के प्रतिभावान युवाओं का चयन हुआ है। गौर रहे कि राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल यहां पर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उददेश्य से मनाया जाता है। इस बार मनाली में विभिन्न राज्यों से आए पर्यटक भी खूब आनंद ले रहे हैं। पर्यटकों को भी विंटर क्वीन बनने का ब्रेसबी से इंतजार है। मनाली का मौसम बेशक ठंड हो लेकिन यहां पर आयोजित कार्यक्रमों से माहौल पूरी तरह से गर्म देखा जा सकता है। सनद रहे कि इस बार मनाली में बर्फ बारी भी नहीं हुई है। यहां आए हुए पर्यटकों को स्नो फ ॅाल का भी इंतजार है। विंटर कार्निवाल इस बार बिना बर्फ बारी के ही आयोजित हो रहा है। हालांकि मनाली में कड़ाके ठंड है लेकिन बर्फ के फ ाहों से सभी को बेसब्री से इंतजार है। पर्यटक बर्फ को देखने के लिए बेताव हैं।