कान्तापाल/नैनीताल – लम्बे समय से सडक की मांग कर रहे मलुवाताल और जंगलियागांव के
ग्रामीणों ने विकास भवन परिसर में मौन धरना प्रदर्शन किया और तख्तियो
पर लिख कर के अपनी मांग प्रशासन के सामने रखी। धरने पर बैठे ग्रामीणों का
कहना हैं वे 1993 से वह जंगलियागांव से मलुवाताल तक सडक की मांग कर रहे
हैं लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है साथ ही
इनका कहना है किसानो का कर्ज भी माफ़ किया जाय प्रेम कुल्याल ने बताया कि
कई बार सडक की सर्वे किया जा चुका है। अब स्थिति यह हो गयी है की सडक
बनाने के बजाये जिला प्रशासन द्वारा मलुवाताल को विस्थापित करने की बात
कही जा रही है जिसका हम विरोध करते है। और प्रशासन को एक माह का समय देते
है अगर हमारी मांग को नही माना गया तो सभी ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठ
जाएंगे I