मालपा में मारे गए सैनिकों और लोगो को दी श्रद्धांजलि

0
151

कान्तापाल /नैनीताल – प्रदेश के पर्यटन व सिचाई मंत्री आज नैनीताल के दौरे पर रहे जहा उन्होने मालपा में मारे गए सैनिकों  और लोगो को श्रद्धाजलि  अर्पित की साथ ही उन्होने कहा कि  कैलाश मान सरोवर यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है और यात्रियों  को सुरक्षित पहुचाने  के लिए हैली सेवा लगाई गई है यात्रा में 14 यात्रा पूरी कर चुके है और 2 दलों की यात्रा चल रही है।
नैनीताल पहुंचे सतपाल महराज ने कहा कि  सरकार के द्वारा  प्रदेश में पर्यटन को बढाने और उत्तराखंड के इतिहास को पर्यटको तक पहुंचाने के लिए सरकार के द्वारा  प्रदेश के उन उन जगहों  पर जहां  पाण्डव रूके और जिन जिन जगहो में गए वहा पर महाभारत सर्किट का निर्माण करा जाएगा ताकि उन स्थानो पर पर्यटक जाए और वहां  के बारे में जान सके साथ ही प्रदेश के भीतर अधिक से अधिक पर्यटक स्थल विकसित हो सके इसमें केन्द्र सरकार की मदद ली जाएगी l

नैनीताल पहुंचे सतपाल महाराज ने कहा कि  जल्द ही अब प्रदेश में सडक के निर्माण पर पहाडों  को खोदा नही जाऐगा बल्कि  उन्हें संरक्षित  किया जाएगा, सरकार के द्धारा फ्रान्स और स्वीटजरलैड की तर्ज पर पहाडों  पर रोपवे का निर्माण कराया जाएगा,जिस्से कम खर्च में अधिक दूरी तय की जा सके क्योकि  जहां  एक सडक के निर्माण में 10 करोड की लागत आती थी तो वही तो वही 4 करोड में रोप वे बन कर तैयार हो जाएगा और जिस से  पहाड भी सुरक्षित रहेगे, और किसी भी प्रकार से वन विभाग व अन्य विभाग से आनाप्ती लेने की दिक्कत भी नही होगी, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रधानमंत्री सडक योजना का नाम बदल कर प्रधानमंत्री ग्रामीण सम्पर्क  योजना करने की बात की गई है।