कुरुक्षेत्र – कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को ईमानदार आदमी बताते हुए कहा कि वे राजनीति में अनुभवहीन हैं।यही वजह है कि मुख्यमंत्री की गाड़ी में बैठे कुछ कुटिल और चालाक लोग सरकार की गाड़ी को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। इस वजह से दुर्घटना का भय बना है। सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहें तो दुर्घटना से बच सकते हैं, अभी कुछ नही बिगड़ा है।
सैनी ने मिडिया से बातचीत में कहा कि यदि यही हाल रहा तो प्रदेश की जनता भाजपा को भी अगले चुनाव में कांग्रेस जैसी स्थिति में न ला दे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैबिनेट के कुछ लोग निजी स्वार्थ की पूर्ति कर रहे है और सरकार को गलत दिशा में ले जाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि ऐसे लोगों को पहचानें और किसी बड़ी घटना से पहले उन्हें रोक लें । सैनी ने कहा कि खट्टर सरकार में कुछ ट्रेंड लोग है जो पहले से ही मंजे हुए हैं और सीएम को अनुभवहीन या नया मानकर उनके लिए परेशानी खड़ी करते हैं। इन लोगों का गिरोह है और उस गिरोह में जाति विशेष के लोग शामिल है। सैनी ने कहा कि सरकार इन सबसे बाहर निकलकर युवाओं को नौकरियां और उनके स्थायी रोजगार बारे भी विचार करे। उन्होंने कहा उनकी बातें मुख्यमंत्री को आज जरूर कड़वी लगेंगी, लेकिन वह बाद में उन्हें याद करेंगे। उन्होंने
कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के नाम पर आम जनता और लोकतंत्र के हितों से हुए खिलवाड़ के कारण जनता में प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस सारे कार्य को अंजाम देने वालों को नौकरियां देना भी जनता की मंशा के विपरीत था। सांसद ने कहा कि वह कोई सारंगी बजाने वाला जोगी नहीं हैं, जो भी गलत हो रहा होगा उसके खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे।