समाचार एजंसी एएफपी ने सेना प्रमुख के हवाले से यह जानकारी दी है
116 यात्रियों को ले जा रहा म्यांमार सेना का एक विमान लापता हो गया। समाचार एजंसी एएफपी के अनुसार विमान का मलबा समुद्र से बरामद कर लिया गया है। हालांकि यह साफ नहीं है कि विमान पर सवार लोगों में कोई जीवित बचा है या नहीं। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, दोपहर को राडार से एयरक्राफ्ट का संपर्क टूट गया। म्यांमार के अधिकारियों के अनुसार, विमान का मलबा समुद्र में मिला है। यह विमान दक्षिणी शहर म्येइक और यंगून के बीच कहीं गायब हुआ था। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के मुताबिक म्यांमार के कमांडर-इन-चीफ के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ”एयरक्राफ्ट जब दवेई कस्बे से 20 मील पश्चिम में पहुंचा तो करीब 1.35 बजे उससे संपर्क टूट गया।” राहत का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि विमान में 105 यात्री और 11 क्रू मेंबर्स सवार थे।