अंकित साह / हल्द्वानी – हल्द्वानी के बुध पार्क में यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जहां स्थापना दिवस के मौके पर यूकेडी के पूर्व नैनीताल विधायक नारायण जंतवाल ने कहा की यूकेडी के 38 वें साल पूरे होने पर श्री देव सुमन की जयंती के मौके पर उन्हें याद किया गया, जंतवाल ने कहा राज्य गठन के 17 साल पूरे होने के
बाद भी बाद भी विकास कार्यों के नाम पर राज्य की स्थिति बेहद गंभीर है l
राज्य सरकार शुरुआती दिनों में ही अपनी दिशा से भटक गई है, जंतवाल ने कहा की उत्तराखंड राज्य को बनाने में जिन लोगो ने सहाददत दी थी उनको उस तरह का राज्य नहीं मिल सका साथ ही उत्तराखण्ड की राजधानी गैरसैण बनाने की बात की गई थी लेकिन राज्य बनने के बाद अभी तक गैरसेण स्थाई राजधानी नहीं बनी और बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टिओ ने इस प्रदेश की जनता के साथ दगा किया और जिस तरह से प्रदेश में शराब और नशा का कारोबार फैला रहा है वो एक गंभीर विषय है और महिलाओ के द्वारा शराब और नसे के फैलते मायाजाल का विरोध किये जाने पर महिलाओ पर ही प्रदेश की सरकार मुकदमा लगा दे रही है , वही यूकेडी ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार ने जल्द उत्तराखंड को गैरसैण राजधानी नहीं बनाया और प्रदेश में शराब निति के फैसले में बदलाव नहीं किया तो यूकेडी प्रदेश में बीजेपी सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगी।