करनाल – आज वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर करनाल पुलिस द्वारा कल्पना चावला मैडिकल कालेज एवं अस्पताल करनाल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पुलिस अधीक्षक करनाल श्री जशनदीप सिंह रंधावा ने रिबन काटकर इस शिविर की शुरूआत की व इस मौके पर करनाल पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में रक्तदान करने के लिए पहुंचे और पुलिस कप्तान ने सभी को बेच लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया । पुलिस कप्तान ने कहा कि रक्तदान करके हम किसी के जीवन की खुशियां फिर से लौटा सकते हैं, मतलब हमारे रक्तदान करने से किसी को नया जीवन मिल सकता है । उन्होंने कहा कि डा0 योगेश शर्मा CMO ने जब उन्हें अस्पताल में खून की कमी के बारे में बताते हुए कहा कि बहुत से मरीज इस समस्या से जुझ रहे हैं, तो मैने तभी अपने अधिकारियों से एक मीटिंग कर यह सुनिश्चित किया कि आज वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर करनाल पुलिस की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा और जो भी अधिकारी या कर्मचारी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहते हैं, वे सभी इसमें हिस्सा ले सकते हैं । करनाल पुलिस की ओर से आज रक्तदान शिविर के अवसर पर करीब 60 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों ने इसमें हिस्सा लेकर रक्तदान किया है ।