चंडीगढ़ – साध्वी यौन शोषण मामले में फैसले को लेकर पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है l डेरा प्रमुख मामले में सीबीआई कोर्ट 25 अगस्त को फैसला सुनाएगी l फैसले के मद्देनजर हरियाणा और पंजाब में तमाम गन हाउस बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं l लाखों डेरा समर्थक सड़कों पर ,स्कूलों में डेरा जमाए हुए हैं , 5 राज्यों में हाईअलर्ट, तीन में धारा 144 लागू कर दी गई है । दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों की टुकड़ियां मैदान में उतार दी है। अर्द्ध सैनिक बलों की कंपनियों ने डेरा प्रेमियों की बढ़ रही भीड़ को देखते हुए डेरा डाल दिया है। हरियाणा के गृह सचिव राम निवास ने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो सरकार सेना की सहायता लेने से नहीं हिचकेगी। हालात सामान्य बनाए रखने के लिए जरूरी हुआ कर्फ्यू भी लगाया जाएगा। वहीं हिमाचल में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर किसी तरह के हथियार खरीदना या बेचना अभी निषेध है l वहीं लाइसेंसी हथियारों पर संबंधित थानों में जमा करवाने के भी आदेश जारी किए गए हैं l हरियाणा और पंजाब में खुले में पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है l वहीं 25 अगस्त तक हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है l सभी राजकीय समारोह और खेल मुकाबलों को भी रद्द कर दिया गया है l हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने सभी स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थाओं की 24 व 25 अगस्त के लिए छुट्टी करने की घोषणा की है। आई.ए.एस. व एच.सी.एस. , आई.पी.एस. अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं साथ ही पहले से स्वीकृत छुट्टी भी रद्द मानी जाएगी। सभी चिकित्सा व अर्ध-चिकित्सकीय अधिकारियों-कर्मचारियों का 30 अगस्त तक छुटियों को रद्द कर वापिस आने के निर्देश दिए गए हैं l
डेरा प्रेमियों को पंचकूला में आने के लिए वाहनों का प्रयोग करने से रोक दिया गया है , लेकिन डेरा प्रेमी अंबाला व जीरकपुर सहित हिमाचल के विभिन्न रास्तों से पैदल ही चलकर पंचकूला पहुंच रहे हैं। सड़कें जाम हो रही हैं l सेक्टर-4 के सरकारी स्कूल में तो अंदर ही घुस चुके हैं। आसपास के घरों के लोग भी परेशान हो रहे हैं एक तो इतनी भीड़ को लेकर दहशत बनी हुई है, दूसरा उनसे खाने पीने का सामान मांग रहे हैं l उनका कहना है कि सरकार इतने लोगों की भीड़ को यहाँ इकठ्ठा ही क्यों होने दे रही है जबकि धारा 144 लगी हुई है ?