रोहतक में स्कूल मालिक की गोली मारकर हत्या

0
211

रोहतक- एक निजी स्कूल मालिक की आज अज्ञात लोगों ने सुबह स्कूल जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी । जानकारी के मुताबिक हमलावर डिजायर कार में सवार होकर आये थे और गोलियां चलाते ही भराण रोड से फरार हो गए, हमलावरों ने भराण महम गांव के मुख्य बस स्टैंड पर भी तीन फायर किए।

77 वर्षीय सही राम बामल सुबह शीतला माता मंदिर के पास स्थित अपने निवास से स्कूटी पर सवार होकर महम से भराण रोड पर बने अपने स्कूल जा रहे थे। जैसे ही सही राम स्कूल से पांच सौ मीटर की दुरी पर नई अनाज मंडी के अंतिम गेट पर पहुंचे तभी अचानक पीछे से एक कार में सवार बदमाशों ने टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया और फिर मुंह व कनपटी पर अंधाधुंध गोलियों मारी सही राम जैसे ही गिरे हमलावर मौके से फरार हो गए l  गोली लगने से सही राम की मौके पर ही मौत हो गई। तभी उनकी स्कूल बस के स्टाफ व राहगीरों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।

थाना प्रभारी मनजीत सिह ने बताया कि सही राम बामल की हत्या मामले में कार्रवाई की जा रही है। मामला आपसी रंजिश से जुडा बताया जा रहा है। सहीराम के परिजनों से इस बारे में बात की जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई  रोहतक भेज दिया गया है।