लड़कियों के लिए चलाई जाएं स्पेशल बसें, इनसो पानीपत ने रोड़वेज महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन

0
154

सुमित /पानीपत – आज इनेलो पार्टी की विद्यार्थी इकाई इनसो के प्रदेश प्रवक्ता बलराज देशवाल और जिला अध्यक्ष राजेंद्र जैलदार की अध्यक्षता में छात्र, छात्राओं को स्कूल व कालेज आने जाने में हो रही समस्याओं को लेकर रोड़वेज महाप्रबंधक से मिले और ज्ञापन सौंपा। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से पानीपत पढने आने वाले छात्र व छात्राओं को बसों की समस्या को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मतलोड़ा राजकीय कन्या महाविद्यालय को शुरु हुए कई दिन हो चुके है लेकिन कालेज से लड़कियों के लिए स्पेशल बसें अभी तक नहीं चलाई गई। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि मतलोड़ा कन्या कालेज से अदियाना,अटावला,अहर कुराना तक लड़कियों के लिए अलग से बस चलाई जाए और इसी प्रकार मतलोडा कन्या कालेज से नारा, दरियापुर,उरलाना खुर्द, उरलाना क्ला तक लडकियो के लिए स्पेशल बस चलाई जाए। पानीपत से इसराना, परढाना, अहर , अटावला ,सफीदो से होकर असंध जाने वाली बस कई दिनो से बंद है जिसे सुचारू रुप से शुरु किया जाए। समालखा से पानीपत आने वाली बसों के चालक और परिचालक सुबह के समय बसो को फ्लाईओवर के ऊपर से ले जाते हैं जिससे पानीपत कालेज आने जाने वाले छात्र कई कई घंटे वहा खड़े रहते है । पानीपत आईटीआई से पानीपत बस अड्डे पर छुट्टी के समय 5 बजे एक बस आईटीआई से बस अडडे के लिए चलाई जाए । रोड़वेज महाप्रबधंक रामकुमार ने छात्रों को विश्वास दिलाया कि जल्दी ही सभी समस्याओं का हल किया जाएगा इस अवसर पर अशोक खर्ब, अंकित देशवाल, ऋषि देशवाल, मोहित तोमर, सुमित जागलान, रोहित सोनी आदि छात्र मौजूद थे l