वीरभट्टी पुल की मुरम्मत के बाद, फिर बड़े वाहनों की आवाजाही रोकी गई

0
164

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के वीरभट्टी में एनएच द्वारा बनाए गए वैली ब्रिज का जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों के साथ नवनिर्मित वैली ब्रिज का निरीक्षण किया और अधिकारियों को हिदायत दी कि पुल का कार्य सुरक्षित और मजबूती से किया जाए। उन्होंने कहा कि विशेषयज्ञों की राय के बाद हो इस पुल को बड़े वाहनों के लिए खोला जाए। आपको बता दें  कि 25 सिंतबर को गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से 101 साल पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था और यातायात पूर्णतः बन्द कर दिया गया था। एनएच द्वारा दो महीने बाद वैली ब्रिज का निर्माण कार्य 2 दिसंबर को खत्म हुआ और शाम से यातायात इस पुल पर खोल दिया गया लेकिन रात्रि के समय भारी भरकम ओवरलोडेड  ट्रकों की आवाजाही से पुल के पैनल टेढ़े हो गए और इस वजह से यातायात पर फिर रोक लग गई।

वहीं एनएच अधिकारी मनोहर सिंह का कहना है कि ये वैली ब्रिज 48 मीटर लम्बा है जो 16.5 टन भार सहने की क्षमता रखता है और इसमें 1 समय मे 1 ही वाहन जा सकता था लेकिन शनिवार की रात और रविवार की सुबह वाहनों की आवाजाही के दौरान चार से पांच वाहन एक साथ गुजरने के कारण पुल के पैनल अपने स्थान से इधर उधर हो गए। बताया कि पुल का कार्य प्रगति पर है औए टेस्टिंग के बाद इसे बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा। पुल की स्थिति को देखते हुए बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है अब केवल छोटे वाहन ही पुल से गुजरेंगे। बड़े वाहन हल्द्वानी वाया भीमताल होकर जाएंगे।